इस साल लगता है आईपीएल और कोरोना का बहुत गहरा रिश्ता बन गया है क्योंकि अब एक दफा फिर आईपीएल पर कोरोना के बादल मंडरा रहे हैं। आईपीएल का पहला फेज भी कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। दरअसल आज के दिल्ली और हैदराबाद के मैच से पहले हैदराबाद के खेमे से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई। टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आईपीएल के एक आधिकारिक बयान में कहा, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन नियमित आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। खिलाड़ी ने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है और फिलहाल आइसोलेशन में है। आधिकारिक बयान में आगे कहा गया है की नटराजन के संपर्क में विजय शंकर समेत 6 खिलाडी थे। फिलहाल सभी आइसोलेशन में है।
निम्न लोगों को टी नटराजन के साथ आइसोलेशन में रखा गया है-
- विजय शंकर – खिलाड़ी
- विजय कुमार – टीम मैनेजर
- श्याम सुंदर जे – फिजियोथेरेपिस्ट
- अंजना वन्नन – डॉक्टर
- तुषार खेडकर – रसद प्रबंधक
- पेरियासामी गणेशन – नेट गेंदबाज
यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि टी नटराजन डेथ ओवरों के लिए जाने-माने गेंदबाज हैं। SRH यूएई लीग में अपनी किस्मत को बदलना चाहेगा क्योंकि वे वर्तमान में अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। कप्तान केन विलियमसन और टीम प्रबंधन के लिए आज रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक संतुलित टीम को खड़ा करना कठिन काम है क्योंकि ऑलराउंडर विजय शंकर भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।