rojgar mela
rojgar mela

बेरोज़गारों को एक दफा फिर से रोज़गार देने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला एवं प्रमंडल स्तर पर रोज़गार मेला लगाने हेतु श्रम संसाधन विभाग में ज़ोरों-शोरों से मंथन चल रहा है। अभी जिला प्रशासन की अनुमति से एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।

कोरोना की वजह से पिछले वर्ष से रोज़गार मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा है, ऐसे में श्रम विभाग जॉब कैंप का आयोजन करा रहा है। विभाग चुनिंदा कंपनियों और बेरोज़गारो के बीच समन्वय बनाकर ऑनलाइन रोज़गार दिला रहा है परन्तु इसमें काफी काम लोगों को रोज़गार मिल पा रहा है। कोरोना की पाबंदियों के कारण विभाग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है। ऐसे में जब कोरोना के केस दिन पर दिन घट रहे हैं इसलिए विभाग ने ऑफलाइन मेले का मन बना लिया है।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया की प्रदेश के एक या दो जिलों में जॉब कैंप की शुरुवात की गई है। पंचायत चुनाव के कारण सभी जिलों में अभी कैंप आयोजित करने में परेशानी आ रही लेकिन जैसे ही स्थिति सामान्य होगी वैसे ही सभी जिलों में मेले का आयोजन किया जाएगा। जॉब कैंप का आयोजन कोरोना के सभी नियमो को ध्यान में रखकर और जिला प्रशासन की अनुमति के साथ किया जा रहा है। रोज़गार मेले का आयोजन राज्य सरकार द्वारा निर्णय के बाद