srh and csk
srh and csk

आईपीएल का 44 वा मुकाबला आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय पॉइंट टेबल पर टॉप पर हैं और उनकी जगह पलायोफस में लगभग पक्की है। वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये साल बेहद ख़राब रहा है ,और पुरे सीजन में अभी तक केवल दो जीत हासिल कर पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद इस समय पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे हैं। अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को हराया है ,और अपना जीत का सिलसिला जारी रखने की पूरी कोशिश करेगी। एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में बहुत सरे बदलाव किये जो आखिर कर रंग भी लाये राजस्थान के खिलाफ शानदार जीत में। अपना पहला मैच खेल रहे जैसन रॉय ने शानदार पचासा जरा और टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लायोफस में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है ऐसे में वो अपने युवा ब्रिगेड को एक बार फिर मौका दे सकते हैं। राशिद खान और जैसन होल्डर से टीम को काफी उम्मीद हैं ,और संदीप शर्मा की जगह बेसल थम्पी को मौका मिल सकता हैं।

चेन्नई की बात करे तो टीम में केवल एक ही बदलाव देखने को मिल सकता हैं। सैम करण की जगह टीम में ड्वेन ब्रावो को मौका मिल सकता हैं। सैम करण का पिछला मैच उतना अच्छा नहीं रहा था। इसके इलावा शायद ही धोनी अपनी टीम में कोई बदलाव करे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा/बेसिल थंपी, सिद्धार्थ कौल।