panchayat election counting
panchayat election counting

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कार्यक्रम बुधवार सुबह से शुरू हो गया था। जिसके अंतर्गत 34 जिलों के 48 प्रखंडों की 692 पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया किए गए है। जिसके बाद से पिछले दो दिनों में हुई वोटिंग का आज सुबह 8 बजे से मतगणना भी शुरू कर दी गई हैं। इस बिच मतगणना केंद्र में जाने वाले लोगों की कड़ी जांच की जा रही है। जांच में किसी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिए आयोग पूरी तैयारी में जुटे है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई निर्देश के अनुसार, सभी केंद्रों में मतों की गिनती के लिए मतगणना कक्ष में अतिरिक्त व्यवस्था करने को कहा गया था। जिसमे किसी भी तरह की चूक न हो उसके लिए मतगणना कक्ष में कैमरों की व्यवस्था की गई थी। जिससे यह फ़ायदा हुआ कि सीसीटीवी कैमरा में मतगणना की निगरानी आसानी से की जा रही है। इसके अलावा वोटिंग की गिनती करने हेतु नए कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है। अब तक मतगणना में कुछ जिला-पंचायतों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। कहीं निवर्तमान मुखिया को जीत मिली है तो वहीं कोई उम्मीदवार पहली बार चुनाव जीता है।

अब तक के नतीजे में, आरा के भोजपुर जिले के पीरो ब्लॉक के सत्यनारायण सिंह लगातार चौथी बार मुखिया का चुनाव जीते है। दुसरी ओर एयार पंचायत से दरवी देवी और तार पंचायत से पचरत्नी देवी मुखिया पद पर जित हासिल की है। इसके बाद से नबीनगर प्रखंड के भी नतीजे सामने आ गए है। जहां कंकेर पंचायत से पंचायत समिति पद पर लव कुमार सिंह दूसरी बार विजय हुए है। वहीं कंकेर पंचायत से मुखिया पद पर संजय राजवंशी जीते हैं। समस्तीपुर जिले के पुनास पंचायत में मुखिया पद पर उषा देवी एवं पंचायत समिति सदस्य पद पर मो. चांद विजय हुए है।