बॉलीवुड (Bollywood) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को शहंशाह, महानायक, BigB, Sr. Bachchan जैसे कई नामों से जाना जाता है। दुनियाभर के दिलों पर राज करने वाले Sr. Bachchan आज 79 साल के हो गए हैं। Sr. Bachchan के जन्मदिन के मौके पर कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की है। Sr. Bachchan को देखते हुए ये कहना सही होगा कि उम्र बस एक संख्या मात्र है। उम्र के इस पड़ाव में भी Sr. Bachchan आज के दौर के स्टार्स से कई आगे हैं।
आज भी फिल्म में उनकी उपस्थिति मात्र से ही फिल्में हिट हो जाती है। आज के दौड़ के स्टार्स के लिए Sr. Bachchan के साथ काम करना, उनके सपने पूरे होने के बराबर है। 11 अक्टूबर 1942 को जन्में अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा के हर जोनर की फिल्मों में अपना योगदान दिया है। Bollywood से ले कर Bhojpuri फिल्म इंडस्ट्री तक अमिताभ बच्चन का कोई जोड़ नहीं है।
फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के अलवाए भी Sr. Bachchan का शुमार एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री (Advertising Industry) में भी उतना हीं है जितना बॉलीवुड या टॉलीवूड में है। Advertising की दुनिया में Sr. Bachchan बड़े बड़े Brands के Brand Ambassador तो हैं हीं लेकिन साथ ही सरकारी योजनाओं के भी Brand Ambassador हैं। Sr. Bachchan को कई बार Filmfare Awards के साथ साथ किशोर कुमार सम्मान और दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। साथ ही और भी बड़े अवार्ड्स से उन्हें सम्मानित किया गया है।