bablu-mandal-dream-11

फिल्मों में हमने अक्सर देखा है कि कैसे लोग रातो रात रोडपति से करोड़पति बन जाते हैं। लेकिन ऐसी चीज़ें हकीकत में बहुत कम ही देखने को मिलती है। बिहार के एक प्लंबर के साथ एक ऐसा ही हादसा हो गया है। घरों के नल ठीक करने वाले एक मामूली प्लम्बर मिस्त्री ने ऑनलाइन गेमिंग में अपना किस्मत आजमाया और उसकी किस्मत ऐसी पलटी कि रातो रात प्लंबर मिस्त्री से करोड़पति बन गया। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म Dream11 ने बिहार के एक प्लंबर मिस्त्री की किस्मत बदलकर रख दी है। कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले प्लंबर मिस्त्री बबलू मंडल अपने मोबाइल के जरिये IPL से जुड़े थे। उन्होंने Dream11 पर अपना किस्मत आजमाया था। इसी खेल ने उनकी क़िस्मत को तरासा और उन्हें अब एक करोड़ रुपए का मालिक बना दिया है।

बबलू मंडल के करोड़पति बनने से उनका परिवार बहुत खुश है। वहीं उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लग चूका है। बबलू के मोबाइल पर जैसे ही एक करोड़ रुपये जीतने का नोटिफिकेशन आया उनके सहित उनके घर वालों के होश ही उड़ गए। पुरे घर में खुशी की लहर दौड़ गयी। बबलू ने निजी अख़बारों से बात करते हुए बताया कि उनके साले ने उनके मोबाइल पर Dream11 नाम का एक ऐप डाउनलोड किया था। साथ ही खेलने से जुडी सारी संबंधित जानकारी भी दी थी। बबलू आगे बताते हुए कहते हैं कि वह मात्र दस दिनों से Dream11 खेल रहे थे।

बबलू ने बताया कि एक करोड़ की राशि से तीस लाख रुपये टैक्स काटकर उनके खाते में सत्तर लाख रुपये आए हैं। ड्रीम इलेवन टीम की ओर से उनके मोबाइल पर धन्यवाद का मैसेज आया था। बबलू ने बताया कि इस पैसे से वह सबसे पहले अपना घर बनायेंगे। और साथ ही कुछ पैसों का मंदिरों में दान कर देंगे।