कहते है की सब्र का फल मीठा होता है, हमें बस हौंसला रखना चाहिए और सही वक्त का इंतजार करना चाहिए, फिर हमें वो सारी चीज मिलेगी जिसकी हम शिद्दत से दुआ करते हैं। ऐसी ही एक दुआ को कुबूल होने के लिए अमेरिका के एक व्यक्ति ने 55 वर्ष का इंतज़ार किया। दरअसल, कनाडा के एक्टर विलियम शैटनर (William Shatner) ने 90 साल की उम्र में स्पेस की यात्रा की। इसी के साथ उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया है। वह अंतरिक्ष की सैर करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए हैं।

जेफ बोजेस (Jeff Bezos) की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के न्यू शेफर्ड रॉकेट (New Shepard) कैप्सूल ने दूसरी बार अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक उड़ान भरी। ये यान इन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर पृथ्वी से 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचा और ये यात्रा कुल 11 मिनट की थी। इस उड़ान में विलियम सहित चार लोगों ने हिस्सा लिया। इस स्पेस रॉकेट में 90 साल के विलियम के अलावा ब्लू ओरिजिन के वाइस प्रेसिडेंट ऑड्रे पावर्स (Audrey Powers), फ्रांसीसी कंपनी डैसो सिस्टम्स (Dassault Systèmes) के ग्लेन डे रीस (Glen de Vries) और अर्थ ऑब्जरवेशन कंपनी के को-फाउंडर क्रिस बोशुईजेन (Chris Boshuizen) ने भी स्पेस की उड़ान भरी।

सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने नीले रंग के फ्लाइट सूट पहने हुए थे, जिसपर सफेद रंग से कंपनी का नाम ब्लू ओरिजिन लिखा हुआ था। विलियम शैटनर, 60 के दशक में मशहूर टीवी सीरीज स्टार ट्रैक (Star Trek) में नजर आए थे। इसमें उन्होंने कैप्टन जेम्स टी. किर्क (Captain James T. Kirk) का किरदार निभाया था।