छुट्टी के दिन यानी नवमी और दशमी के धूम के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश के अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा (emergency service) 24 घंटे जारी रखी जाएगी। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल से लेकर कई ऐसे अस्पताल हैं जिन्होंने emergency serviceके लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं। पटना का सबसे बड़ा अस्पताल PMCH से लेकर IGIMS, AIIMS Patna, NMCH, Guru Gobind Singh Hospital, Rajvanshi Nagar Bone Hospital, New Gardiner Road Hospital, Gardnibagh Hospital सहित कई अस्पताल इमरजेंसी सेवा के लिए 24 घंटे काम करेंगे।
Emergency वाले Situation से निपटने के लिए इन सभी अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सिंग Assistant तैनाती की गई है। सिविल सर्जन डॉ विभा कुमार सिंह (Civil Surgeon Dr. Vibha Kumar Singh) ने कहा है कि सभी अस्पतालों को आपात स्थिति (Emergency Situation) के लिए सूचित कर दिया गया है। डॉक्टरों की तैनाती 24 घंटों के लिए होगी, जिसके लिए सम्बंधित अधिकारीयों ने निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ साथ जिले भर की एंबुलेंस सेवाओं को भी पहले से ही सचेत कर दिया गया है।
पटना के अशोकराजपथ स्थित अस्पताल PMCH के अस्पताल अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर और प्राचार्य डॉ बीपी चौधरी (Hospital Superintendent Dr IS Thakur and Principal Dr BP Choudhary) ने कहा है कि मेडिकल और सर्जिकल इमरजेंसी में नियमित डॉक्टरों के अलावा कुछ अतिरिक्त डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही, IGIMS के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल (Superintendent Dr. Manish Mandal) ने कहा है कि ट्रामा और मेडिकल इमरजेंसी को भी सचेत रहने को बोला गया है।
किसी तरह की आपात स्थिति में जिला कंट्रोल रूम के अलावा इन अस्पतालों के नंबर पर कॉल कर सकते हैं
- PMCH कंट्रोल रूम- 0612- 2300080
- PMCH मेडिकल इमरजेंसी- 0612- 2300177
- PMCH पूछताछ- 0612 2302266
- राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक- 9470003586
- राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक- 9470003595
- गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी- 9470003584
- IGIMS- 0612-2287225, 2287152
- IGIMS- 0612-2300845, 2371470