avi barot

इस भीड़ से भरी दुनिया में कब कोई किसी का साथ छोड़कर चला जाये ये कोई नहीं बता सकता है। आज के इस टेक्नोलॉजी वाली दुनिया में लगभग हर चीज़ की गारंटी होती है पर जीवन की गारंटी कब तक है यह पता लगाना बहुत ही मुश्किल है, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। अपने टैलेंट से भारत को क्रिकेट की राह में और तरक्की दिलाने वाले ऐसे ही एक क्रिकेटर का आज निधन हो गया है। भारत के अंडर-19 (Under-19) टीम के पूर्व कप्तान अवि बरोट (Avi Barot) का Cardiac Arrest के चलते निधन हो गया है।

29 साल के अवि के निधन की जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन (Saurashtra Cricket Association) ने दी। अवि 2019-20 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र टीम के मेंबर थे, जिसने बंगाल को हराकर खिताब जीता था। सौराष्ट्र के लिए, उन्होंने 21 रणजी ट्रॉफी मैच, 17 लिस्ट ए मैच और 11 घरेलू टी 20 मैच खेलें। वह हरियाणा और गुजरात का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके अवि बरोट एक आलराउंडर खिलाड़ी थे। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जो ऑफ ब्रेक भी फेंक सकते थे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) मैच के दौरान सिर्फ 53 गेंदों में 122 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके साथ ही इसी साल उन्हें BCCI ने अंडर-19 वर्ग में “क्रिकेटर ऑफ द ईयर” के अवॉर्ड से नवाजा था। उनके असामयिक निधन से आज पूरा खेल जगत शोक में है।