100 yr of celebration of bihar vidhansabh

बिहार के विधानसभा भवन के 100 बरस पूरे होने पर इस महीने की 21 तारीख़ को शताब्दी समारोह का आयोजन होना है। जिसके लिए देश के कई राजरों से कई बड़ी हस्तियां इस शताब्दी समाहरो में शिरकत करने वाली है। जो बिहार के इस एतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे। इनलोगों के साथ साथ देश के पहले व्यक्ति यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) की भी मौजूदगी होगी। इस समारोह में बिहार के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद तथा सभी वर्तमान और पूर्व विधायक के साथ साथ विधान पार्षद आमंत्रित किये गये हैं।

इस सूची में केन्द्र सरकार में बिहार से शामिल सभी मंत्रीगण भी आमंत्रित हैं। सभी सांसदों को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आमंत्रित किया है। जिसके लिए उन्होंने खुद ही सभी को फोन कर आने का आमंत्रण दिया है। आपको बता दें कि विधानसभा परिसर को राष्ट्रपति के आगमन पर किरणों से सजाया जाएगा।

आपको बता दें कि इस आयोजन को ले कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पूरे बिहार विधानसभा भवन को रंगीन लाइटों से जगमगाया जाएगा। विधानसभा भवन के 100 साल की स्वर्णिम यात्रा को नए पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए विधानसभा की ओर से एक भव्य स्मारिका के प्रकाशन की तैयारी की जा रही है। जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लोकार्पित कर सबों को अर्पित करेंगे।