Central Board of Secondary Education (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा 2021-22 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-1 की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन आयोजित करेगा। सीबीएसई की 10वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी, तो वहीं 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी।

टर्म I परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और टेस्ट की टाइमिंग 90 मिनट होगी। परीक्षाएं सुबह 11.30 बजे से शुरू होंगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा। इसमें 50% सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे। ये परीक्षाएं मेजर सब्जेक्ट के लिए हैं। ये ‘मेजर’ सब्जेक्ट वो होते हैं जो बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों में पढ़ाए जाते हैं, वहीं ‘माइनर’ सब्जेक्ट सिर्फ कुछ ही स्कूलों में पढ़ाये जाते हैं।

कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दो चरण में आयोजित की जा रही है, जिसको लेकर पहले चरण की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहले छोटे या कम महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद मेन विषयों की परीक्षा ली जाएगी। छात्रों को टर्म 1 परीक्षा के अंत में पास, कंपार्टमेंट या आवश्यक रिपीट श्रेणियों में नहीं रखा जाएगा। फाइनल रिजल्ट टर्म 2 परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा।