Manike Mage Hithe गाने से रातों-रात सेंसेशन बनीं श्रीलंका की सिंगर योहानी (Yohani) अब बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, वो भूषण कुमार-इंदर कुमार की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वो Manike Mage Hithe का देसी वर्जन हिंदी में गाएंगी। इस गाने को तनिष्क बागची कंपोज (Tanishk Bagchi) करेंगे, जबकि इसके लिरिक्स रश्मि (Rashmi Virag) विराग लिखेंगे।
इस बात की ख़ुशी जाहिर करते हुए योहानी ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “बॉलीवुड का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। Manike Mage Hithe गाने का हिंदी वर्जन Thank God फिल्म में होगा।”
योहनी का Manike Mage Hithe गाना सुपर सेंसेशन बन गया है। अब योहनी की पॉपुलैरिटी सिर्फ उनके देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फ़ैल चुकी है। उनका ये गाना वायरल होकर सभी दिलों पर राज़ कर रहा है। Thank God फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) मेन लीड रोल में नज़र आने वालीं हैं। यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसे अगले साल रिलीज किया जाना है।