सोमवार, 25 ऑक्टूबर को दिल्ली में 67th National Film Awards दिए गए। इस समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक्टर्स को सम्मानित किया गया है। इन अवार्ड को देश के Vice President M. Venkaiah Naidu ने दिया। विजेताओं की सूची में बॉलीवुड की मणिकर्णिका यानी कंगना रनौत से लेकर साउथ इंडस्ट्री सुपर स्टार धनुष का भी नाम शामिल है। इस सूची में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ भी शामिल है।
67th National Film Awards के विजेताओं को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत व्यक्तियों की सूची में Bollywood Queen यानी Kangana Ranaut शामिल है। Kangana को फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika: The Queen of Jhansi’ ) और ‘पंगा’ (Panga) में उनकी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actoress) के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि, इससे पहले Kangana को उनका पहला नेशनल अवॉर्ड ‘Fashion’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगरी में मिला था। इसके बाद साल 2014 में उन्हें ‘Queen’ और 2015 में ‘Tanu Weds Manu’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं, Bollywood को ‘बिहार में का बा’ बताने वाले मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) को ‘भोंसले’ के लिए और साथ में साउथ सुपर स्टार धनुष (Dhanush) को ‘असुरन’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जॉइंट तौर पर दिया गया है।
पिछल साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले आई फिल्म ‘छिछोरे’ को को बेस्ट फिल्म के लिए 67th National Film Award से सम्मानित किया गया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। साजिद नाडियाडवाला ने इस अवार्ड को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को डेडिकेट किया है।
Check out the List of 67th National Film Awards Winners