दिल्ली का आंदोलन तो याद ही होगा जो कहीं ना कहीं कायम हैं अबतक. जब सरकार ने CAA कानून लाया था. जिसका बहुत तेजी से विरोध शुरू हुआ था. खैर अभी देश में फिलहाल किसान आंदोलन चल रहा हैं, जिसका अबतक कोई समाधान नहीं निकल पाया हैं. बता दें दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ चल रहे आंदोलन में फायरिंग कर चर्चा में आये थे कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला. बड़े ही फ़िल्मी तरीके से उनका नाम सामने आया था. बता दें उन्होंने BJP ज्वाइन कर ली है. जिला गाजियाबाद के BJP संगठन से जुड़े पदाधिकारियो ने BJP की सदस्यता दिलाई.
इसके साथ ही कपिल ने भी अपना बयान जारी किया हैं. कपिल गुर्जर ने अपने द्वारा दिए गए बयान में कहा है कि BJP हिन्दू धर्म के लिए काम करने वाली पार्टी हैं इसलिए वो इस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं. वो इसी साल के शुरुआती महीनों में जब दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC को लेकर आंदोलन जब चल रहा था, उसी दौरान शाहीन बाग में गोली चलाने के बाद जब कपिल गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके से ताल्लुक रखने वाले कपिल ने एक फरवरी को CAA के प्रदर्शनकारियों का ध्यान भटकाने और आन्दोलन बंद करने की चेतावनी देने के बाद बाद हवा में तीन गोलियां चलाई थीं. इस दौरान उसने सांप्रदायिक नारे भी लगाए थे.
इसके बाद शाहीन बाग में गोली चलाने के कारण कपिल गुर्जर को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी थी. कार्यवाही के दौरान पुलिस ने जमानत अर्जी का पुरजोर विरोध किया और दलील दी कि कपिल के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और मामले की जांच पहले चरण में है. खैर उसका प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और मामले में गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे.