रिलायंस जियो, अपने कस्टमर के लिए एक धमाका लेकर आया है। दरअसल, रिलायंस ने अपने नए जियो फोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को बाजार में उतारने का ऐलान कर दिया है। यह फ़ोन जियो और गूगल द्वारा मिलकर डिज़ाइन की गयी है। यह फ़ोन नेक्स्ट वीक दिवाली में लांच होगी। यह फोन एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसे प्रगति ओएस (Pragati OS) कहा जाता है, जो एंड्रॉइड द्वारा ऑपरेट की जाती है, और विशेष रूप से भारत के लिए बनाया गया है।
इस फ़ोन के बारे में जानकारी देते हुए गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा “हमने रिलायंस के साथ मिलकर ‘मेड फॉर इंडिया’ किफायती स्मार्टफोन के साथ भी प्रगति की है। JioPhone नेक्स्ट डिवाइस में प्रीमियम स्थानीय क्षमताएं हैं और दिवाली तक बाजार में लॉन्च होने की राह पर है।” इस फ़ोन का स्क्रीन साइज 5.45 इंच मल्टीटच है।
जियोफोन नेक्सट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह फोन क्वालकॉम (Qualcomm) प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होगा। इसके अन्य विशेषताओं में गूगल असिस्टेंट के लिए सपोर्ट, भारत-केंद्रित फ़िल्टर वाला एक स्मार्ट कैमरा, आदि शामिल है। इस स्मार्टफोन को 1,999 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। ग्राहक बाकी का पैसा 18 या 24 महीने में किस्तों पर दे सकेंगे।