2021
2021

नए साल का आगाज़ होने वाला है, आज साल का आखिरी दिन हैं. इसके साथ ही लोग नए साल में अच्छा होने की उम्मीद भी लगा कर रखे हैं. इसके साथ ही सरकार ने नए साल को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दिया हैं. बता दें बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 474 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना जिले के 197 मामले शामिल हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 558 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

बता दें बिहार की राजधानी पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि का कहना है कि नए साल के लिए बिहार सरकार द्वारा कोई नयी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. लेकिन हर जगह केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन कराया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर पहले से जो दिशानिर्देशों जारी किया है, नए साल में भी उसपर अमल कराया जाएगा. आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार नया साल 2021 का जश्न मनाने लोग बाहर तो जा सकेंगे लेकिन उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करना होगा. सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी मेन्टेन करनी पड़ेगी, मास्क लगाना पड़ेगा. एक जगह पर बहुत ज्यादा भीड़ को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी.

पर्यटन स्थल जैसे पार्क, चिड़ियाघर या अन्य स्मारक सभी जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मंदिरों में भी इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा. वहीं, जिला प्रशासन को सभी जगहों पर खास तौर से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. नए साल में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवान सिविल ड्रेस में गश्ती करेंगे और आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करेंगे.