issf

भारत ने International Shooting Sport Federation (ISSF) President’s Cup का समापन पांच पदकों के साथ किया। मनु भाकर (Manu Bhaker) ने दो स्वर्ण पदक जीते जबकि राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) ने अंतिम दिन रजत पदक जीता। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने व्यक्तिगत रजत और अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाजों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “पोलैंड में ISSF Shooting President’s Cup में पदक जीतने के लिए मनु भाकर, राही सरनोबत, सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा को बधाई। भारत के लोगों को उनके शानदार प्रदर्शन पर गर्व है। इन एथलीटों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

इस खेल का आयोजन पोलिश शहर व्रोकला (Wroclaw) में हुआ था। राही सरनोबत ने ISSF प्रेसिडेंट्स कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल रजत स्पर्धा में रजत पदक जीता। वह प्रयास मनु भाकर के दूसरे स्वर्ण के साथ है, जिसे उन्होंने अंतिम दिन 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में तुर्की के ओजगुर वर्लिक (Ozgur Varlik) के साथ मिलकर जीता था।