shuffle-4

U&I ने भारत में अपने Next Generation के Smart Neckband Earphone यानी Shuffle 4 को लॉन्च कर दिया है। Shuffle 4 में कई ऐसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जो बाकि बड़े ब्रांड के Neckband में दिए जाते हैं। Shuffle 4 के स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इस Neckband में मैग्नेटिक स्विच कंट्रोल (magnetic switch control), स्मार्ट वाइब्रेशन्स (smart vibrations), सुपरफास्ट चार्जिंग (superfast charging) और लंबी बैटरी लाइफ long battery life) जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

यह Neckband ऑडियो प्रोड्यूस करता है। अब इसके ऊपरी फीचर्स की बार करें तो यह नेकबैंड ABS प्लास्टिक से बना हुआ है और इसका बॉडी स्किन फ्रेन्ड्ली सिलिकॉन से बना हुआ है। यह नेकबैंड Dust और Water Resistant यानी IPX-5 सर्टिफाइड है। यह Neckband, Neodymium Magnetic के साथ आता है, जिसके इस्तेमाल ना होने पर यह खुद अटैच होकर खुद बंद हो जाता है।

इसमें सिलिकॉन ईयरटिप्स दिए गए हैं, जिससे बाहर का आवाज़ सुनाई नहीं देता है। इसके साथ इस Neckband में माइक्रो मोटर दिया गया है जिससे Phone Call और Massege रिसीव करने के समय वाइब्रेट करता है। और जब आपका स्मार्टफोन साइलेन्ट मोड में हो तब भी अपनी स्मार्ट वाइब्रेशन के साथ आपको कॉल और मैसेज का अलर्ट देता है।

U&i Prime Shuffle 4 में शानदार बैटरी बैकअप के साथ क्विक-चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। सिंगल चार्ज में यह Neckbnd15 घंटे का बैकअप देती है। और 10 मिनट के चार्ज में 6 घंटे का दमदार बैकअप देती है। इस Smart Neckband की कीमत 1 साल की वारंटी के साथ 999 रुपये रखी गई है।