भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा निर्मित कोविड-19 की कोवैक्सीन (Covaxin) को बहरीन (Bahrain) में मंजूरी दे दी गई है। बहरीन की National Health Regulatory Authority ने कोवैक्सीन की मंजूरी दी, जिसके साथ ही इस वैक्सीन को यूज करने के लिए अब तक बहरीन को लेकर कुल मिलाकर 97 देशों मंजूरी दे दी है।
इस बात की जानकारी बहरीन स्थित भारतीय दूतावास (Indian embassy in Bahrain) ने दी। दूतावास ने घोषणा की कि भारत से बहरीन की यात्रा करने वाले यात्री जिनके पास भारत में जारी वैलिड COVID वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हैं, जो बहरीन साम्राज्य द्वारा WHO द्वारा एप्रूव्ड वैक्सीन के लिए स्कैन करने योग्य QR कोड के साथ अनिवार्य 10 दिनों के क्वारंटाइन के साथ-साथ प्री-अराइवल नेगेटिव RTPCR सर्टिफिकेट से छूट दी जाएगी।
ये वैक्सीन बहरीन में 18 साल और इससे ऊपर के लोगों के लिए उपलब्ध होगी। कोवैक्सिन को World Health Organisation (WHO) से Emergency Use Listing (EUL) प्राप्त होने के कुछ दिनों बाद यह मंजूरी मिली है। WHO ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीकों को मान्यता दी है। यह वैक्सीन 28 दिनों के अंतराल पर दो-खुराक वाले आहार में दिया जाता है, और इसे 2-8 डिग्री सेल्सियस के बीच स्टोर और ले जाया जा सकता है।