One+ ने अपने Nord सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्ट फ़ोन एक स्पेशल एडिशन है जिसका नाम है – OnePlus Nord 2 × PAC-MAN एडिशन। आपको बता दें कि यह फ़ोन एक लिमिटेड एडिशन है। जो बहुत ही काम लोगों के पास देखने को मिलेगा। इस फोन को खासतौर पर गेमिंग यूजर्स के लिए बनाया गया है।
इस फ़ोन की सबसे खास बात ये है कि फोन के बैक कवर पर कुछ डॉट के साथ पैक-मैन थीम दी गई है। जो अंधेरे में चमकेगा। इस फ़ोन को 12GB RAM और 256GB ROM के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इसकी कीमत Nord 2 से ज्यादा राखी गयी है। यानी इसकी कीमत 37,999 रुपए राखी गयी है। इस फ़ोन को आप OnePuls Experience Stores के साथ अमेजन से खरीद सकते हैं।
It's Fast, Smooth, and way more fun — OnePlus Nord 2 × PAC-MAN Edition Sale is live now. Get your hands on this hungry, one-of-a-kind smartphone.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) November 16, 2021
यह स्मार्टफोन 2 नैनो SIM स्लॉट के साथ मार्किट में उत्तरी है। साथ ही Android 11 के साथ Oxygen OS 11.3 पर रन करता है। अब इस फ़ोन के स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) प्लॉइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में Octa-core मीडियाटे क डायमेनसिटी 1200-AI प्रोसेसर के साथ 12GB रैम मिलेगी। फोन में 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 कैमरा लेंस दिया है। ये फ्रंट फेसिंग और EIS सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के साथ 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, USB Type-C पोर्ट मिलेंगे। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4,500mAh बैटरी दी है, जो 65 वॉट वार्प चार्ज को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। जो गेम खेलने वालों के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट पार्ट है।