students

Banaras Hindu University (BHU) ने अपने यूजी एंट्रेंस टेस्ट 2021 (BHU UET) और पीजी एंट्रेंस टेस्ट 2021 (BHU PET) की स्कोर कार्ड यानी की रिजल्ट की घोषणा कर दी है। यह रिजल्ट National Testing Agency (NTA) द्वारा घोषित किया गया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट BHU के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 28 सितंबर 2021 से 9 अक्टूबर 2021 तक OMR आधारित मोड में आयोजित की गई थी। आंसर की 3 नवंबर, 2021 को जारी की गई थी, और उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियां उठाने के लिए 6 नवंबर, 2021 शाम 7 बजे तक का समय दिया गया था। आपत्ति दर्ज कराने के लिए हर एक प्रश्न के लिए 200 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया था।

ऐसे चेक करें BHU UET PET Scorecard 2021

➤BHU एंट्रेंस 2021 की ऑफिसियल वेबसाइट http://bhuet.nta.nic.in पर जाएं।
➤होम पेज पर दिए गए Scorecards BHU UET 2021 / BHU PET 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
➤यहां एक नया पेज खुलेगा, जिसमें दी गई जगह में अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि भरें।
➤रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
➤डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें और रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

ऑफिसियल वेबसाइट