underpass

बिहार में अब ऐसे ऐसे निर्माण हो रहे हैं जो हमें खास कर के मेट्रो सिटी में देखने को मिलते हैं। इन्हीं निर्माणों में से एक हैं अंडरपास। यानी जमीन के नीचे से जाने है रास्ता। जो बना है पटना के सबसे बिजी रुट कहे जाने वाले हरताली मोड़ के पास। आपको बता दें की ये मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो साल 2015 से चल रहा है। लेकिन जब से इस अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से लेकर ये प्रोजेक्ट बार बार कई विवादों के फसा ही है। जिस कारण इस अंडर पास के बनने में देरी हुई है। लेकिन अब ये अंडरपास बन कर तैयार होने वाला है। क्योंकि इसका निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है।

अगर आप Income Tax होतेआते हैं तो आप इस अंडर पास का इस्तेमाल कर CM आवास, राजयपाल भवन और सचिवालय की और जायंगे। वैसे ही जब आप CM आवास, राजयपाल भवन और सचिवालय की ओर से इस अंडरपास से गुजरते हैं तो आप बेली रोड राजाबाजार और इन्कमटैक्स की ओर निकलेंगे। अभी इस अंडरपास में कई रस्ते जोड़े जाने वाले हैं। जिसके बाद ये अंडरपास दूसरे बड़े शहरों की तरह दिखेगा।