J&K

पूरे देश भर में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर जिले में हाई सिक्योरिटी बरता गया था। लेकिन सबसे ज्यादा जम्मू और कश्मीर में सिक्योरिटी के पुख्ता इंतेजाम किये गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी कश्मीर में बीते दो दिनों में चार आतंकी हमले हुए, जिनमें तीन ग्रेनेड अटैक भी शामिल हैं। और इन हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं तो वहीं 1 पुलिसकर्मी घायल है।

पुलिसकर्मी के साथ ही एक आम नागरिक के भी घायल होने की खबर भी शामिल है। सुरक्षा अधिकारियों का दावा है कि स्वतंत्रता दिवस बगैर किसी बड़ी घटना के शांति पूर्वक बीत गया। हालांकि, एक के बाद एक हुए ग्रेनेड अटैक ने सुरक्षा को लेकर चिंता जरूर बढ़ा दिया है। 15 अगस्त को आतंकियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को भी अपना निशाना बनाया, जिसमें की पुलिसकर्मी घायल हुए।

आपको बता दें कि आतंकियों ने एक घंटे के भीतर दो ग्रेनेड हमले किए। पुलिस ने बताया कि पहला हमला बडगाम जिले के चदूरा में अल्पसंख्यक बस्ती में किया गया। जबकि दूसरा हमला श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर। इसके बाद पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘आतंकवादियों ने बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया।’

इसके बाद 15 अगस्त की शाम पूर्व संध्या पर श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के रहने वाले कांस्टेबल सरफराज अहमद ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि दोपहिया वाहन सवार आतंकवादियों ने रविवार को नौहट्टा के सजगरी पोरा में रेडपोरा पार्क के पास पुलिस दल पर गोलीबारी की थी।

पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मोमिन गुलजार नाम के आतंकवादी को स्कूटी मुहैया कराने के आरोप में नाटीपोरा इलाके से उमर मुख्तार नकीब को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि, ‘स्कूटी रविवार को मुठभेड़ के बाद जब्त कर ली गई थी और उसके साथ हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, कपड़े और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई थी।’

Join Telegram

Join Whatsapp