बिहार-के-2-जिलों-में-संदिग्ध-हालात-में-5-लोगों-की-मौत

बिहार के दो जिलों से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि, सीवान और बेतिया में बुधवार, 9 मार्च को संदिग्ध हालात में 5 लोगों की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मौत का कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है। घटना सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के पक्कलिया पंचायत के ढेबर गांव का है। तो वहीं, बेतिया से सामने आ रहा यह मामला नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला गांव की है।

आपको बता दें कि, पिछले साल भी नौतन थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत की खबरें सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीवान में संदिग्ध हालात में हुए 3 लोगों के मौत के बाद मृतकों के परिजनों का कहना है कि उनके परिवार के सदस्य की मौत जहरीली शराब से हुई है। गांव में सभी लोगों ने शराब पी थी। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और फिर मौत हो गई।

बेतिया में हुए मौत की खबर के बारे में केवल आशंका है कि इनकी मौत देसी शराब पीने से हुई है। जहां बुधवार सुबह दो लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि दोनों की मौत शराब पीने से ही हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि- ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।’

Join Telegram

Join Whatsapp