अक्सर देखा गया है कि प्यार के दुश्मन घर वाले ही होते हैं। लेकिन जब आपका प्यार सच्चा हो और दो प्यार करने वाले शिद्दत से इश्क को खुदा मान लें, तो कोई ना कोई खुदा बनकर आपके सामने आ ही जाता है। गया के महिला थाने में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली। जहां लड़के का मामा ही मोहब्बत का दुश्मन बना बैठा था।
मामला गया जिले के रानीगंज और गोह थाना क्षेत्र से जुड़ा है। रानीगंज की पुष्पा कुमारी और गोह के सुनील कुमार का प्रेम प्रसंग पिछले पांच सालों से चल रहा था। लेकिन उनका मामा मिलन के बीच कंस की तरह खड़ा हो जाता था। लेकिन दोनो का प्यार सच्चा था। इसलिए प्रेमी युगल को थाने का दर खटखटाना पड़ा। महिला थाना ने प्रेमी युगल की पूरी बातें सुनी और ना ही कोई एफआईआर की और ना ही कोई केस दर्ज किया, डिसीजन ऑन द स्पॉट सुना दिया। दोनों परिवार वालों को समझाया बुझाया और बिना कोई केस मुकदमा किए युवक और युवती की शादी थाने में ही करा दी।