आये दिन बिहार में आये से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारीयों और अफसरों पर जांच एजेंसियों की तलवार लटक रही है। अपने पद पर रह कर उसका दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले सरकारी कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इसी कर्म में एक बार फिर से आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने एक भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है। शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर यानी उप निदेशक के पद पर तैनात विभा कुमारी के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
आपको बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने विभा कुमारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति कर के अपने ही थाने में दर्ज किया है और आज न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विभा कुमारी पर आय से 52 फ़ीसदी से भी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। छापेमारी की कार्रवाई पटना के दानापुर स्थित उनके अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 के अलावा शिक्षा विभाग सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग और वैशाली स्थित उनके ससुराल में चल रही है।
डीएसपी स्तर के अधिकारी छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं। पटना में आर्थिक अपराध इकाई की टीम शिक्षा विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने इस रेड की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की अधिकारी विभा कुमारी के तीन ठिकानों पर EOU की रेड चल रही है।
आर्थिक अपराध इकाई, पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि विभा कुमारी ने अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग कर आय के अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है। जांच की गई तो ये सूचना सही पायी गयी, जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी। उनके पटना, वैशाली और मुजफ्फरपुर के आवास पर EOU की रेड जारी है।
प्राथमिकी के अनुसार इनकी आय से अधिक सम्पत्ति लगभग 52.03 % अधिक पाई गई है। आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों/ पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जो विभा कुमारी के तीन ठिकानों की तलाशी ले रही है।