बॉलीवुड के गाने जो सावली सूरत पर बनी हुई है लोग उन गानों को काफी पसंद करते हैं। कुछ तो इन्हीं गानों को गा कर अपनी बीवी और प्रेमिका को लुभाते हैं। लेकिन अगर कोई लड़की सच में सावली हो तो क्या उसे उसका प्रेमी या पति उसे उस तरह ही प्यार करता है ? या फिर क्या किसी लड़की की सावली सूरत उसके जान का खतरा बन सकता है ? एक पल के लिए आप भी सोच रहे होंगे कि, रंग के कारण किसी की जान थोड़ी जा सकती है ? लेकिन बिहार के एक जिले से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है कि एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या उसके सावले रंग के कारण कर दिया है।
जिस सावले कृष्ण की पूजा दुनिया भर में की जाती है वहीं सावला रंग किसी के मौत का कारण बन सकता है। पटना से सटे फुलवारी शरीफ इलाके में शादी के महज 9 महीने बाद पति ने अपनी पत्नी के सावले रंग के कारण उसकी हत्या कर दी है। हत्या की दिल दहला देने वाली ये वारदात राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ का है। फुलवारी शरीफ के राष्ट्रीयगंज स्थित नवजीवन हॉस्पिटल में सुमन कुमार और उसकी पत्नी सुरभि कुमारी एक साथ रहकर काम करते थे।दोनों की शादी के समय से ही पति हमेशा सांवली सूरत होने का ताना देता था लेकिन सुरभि लगातार यह सहन कर लिया करती थी।
लेकिन बीते रविवार को रंग की वजह से पति-पत्नी के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने सुरभि की हत्या कर दी। यही नहीं हत्या करने के बाद उसके भाई चंदन कुमार को भी फोन कर बता दिया कि सुरभि की सांसे रुक गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतिका का भाई चंदन कुमार भागलपुर से तुरंत फुलवारीशरीफ पहुंच गया और पुलिस की मदद से नवजीवन हॉस्पिटल में पहुंचा जहां उसकी बहन पलंग पर मृत पाई गयी।
पुलिस के सामने भाई चंदन ने मृतका के पति सुमन कुमार पर हत्या का आरोप लगाया गया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि सुरभि की हत्या किस तरह से की गई थी।