बिहार में कुछ दिनों पहले ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े लूट की घटना आम हो गयी थी। आये दिन ज्वेलरी शॉप में लूट के वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे थे। पटना, सिवान, पूर्णिया या बिहार का कोई और जिला हर जगह अपराधियों ने खौफ बना रखा था। लेकिन प्रसाशन की सतर्कता कोई देखते हुए अपराधियों ने अपने आपराधिक काम पर ब्रेक लगाया। लेकिन कुछ दिनों के ब्रेक के बाद बिहार में फिर से ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात शुरू हो गयी है। जिसका ताज़ा मामला बिहार के छपरा से आ रहा है।
छपरा में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से हथियार के बल पर तक़रीबन एक करोड़ रुपए के जेवरात की लूट की है। इस लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने पहुंची। मौके पर पहुँचने के बाद पुलिस इस लूट की वारदात की जाँच में जुट चुकी है। मिल रही जानकारी के अनुसार यह वारदात काशी बाजार के पीएन ज्वैलर्स शॉप में हुई है।
पीएन ज्वैलर्स शॉप में तक़रीबन आधा दर्जन अपराधी मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे। दुकान में घुसते ही अपराधियों ने स्टॉफ को बंदूक की नोक पर रख हाथ खड़ा करवाया और दुकान के अंदर काउंटर में रखे गए डायमंड और सोने के गहनों को एक झोले में भरकर सभी अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाने की पुलिस, एसआईटी टीम और एसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे।