दिल्ली में हिट एंड रन से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसमें स्कॉर्पियो ड्राइवर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारा है। अनुराग आर्य (Anurag R Iyer) नाम के ट्विटर यूजर ने इस घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कृपया हमारी मदद करें स्कार्पियो चालक ने हमारी कुछ बाइक्स को लगभग मार डाला है और हमें कार के नीचे कुचलकर मारने की धमकी दी है।
एक्सीडेंट का यह वीडियो राजधानी दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे का बताया जा रहा है। क्यों में दिख रहे बाइक सवार युवक की पहचान श्रेयांश के रूप में हुई है। जिसकी उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्कॉर्पियो सवार बाइक चालक को साइड से टक्कर मारकर उसे नीचे गिरा देता है और तेजी से वह निकल जाता है हालांकि इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया है।
ट्विटर पर अनुराग अय्यर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डीसीपी को टैग करते हुए उनसे कार्रवाई की मांग की है। शेयर इस वीडियो में पहले बाइक सवार और स्कॉर्पियो ड्राइवर में किसी बात को लेकर बहस होती है। बाइक सवार आगे निकल जाता है बाइक जी जैसे ही फ्लाईओवर के नीचे पहुंचता है तभी स्कार्पियो तेज गति से आकर उसे साइड से टक्कर मार देता है जिससे वह गिर जाता है और उसे कुछ छोटे आ जाती है।
बाइक सवार ने बताया कि भी अपने 810 दोस्तों के साथ गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था। तभी स्कार्पियो चालक अपना स्कॉर्पियो लिए उन बाइकर्स के पास तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी चलाने लगा। इसके अनुसार उसने पहले तो बाइकर्स को धमकाया और गाली दी। इसके बाद जब बहस हुई और एक सवाल आगे निकला तो स्कार्पियो चालक ने अपने स्कॉर्पियो को तेज गति से लाकर बाइक को साइड से धक्का मार कर भाग निकला।