indo nepal

सुपौल बिहार में एसएसबी 18 वी बटालियन ने इंडो नेपाल बॉर्डर इलाके के भीमनगर वार्ड 12 में छापेमारी कर नशीली दवा की बड़ी खेप बरामद किया है। इसके साथ ही एक शराब की बोतल भी बरामद की गई है।

दरअसल, एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि भीमनगर वार्ड 12 के महेंद्र रोहिता के घर नशीली दवा और गांजा की बड़ी खेप है और वो काफी समय से इसकी तस्करी मे लगे हुए है। जिसके बाद एसएसबी ने बीरपुर एसडीपीओ से जानकारी साझा कर संयुक्त करवाई। तस्कर महेंद्र रोहिता के घर से 2830 नशीली टैबलेट,4 किलो 100 ग्राम गांजा, 5 लाख नकद ओर 2 मैगजीन के साथ एक पिस्टल बरामद किया है।

अभी 15 दिन पहले ही इंडो नेपाल बॉर्डर से 3 युवक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। हालांकि ड्रग्स की मात्रा काफी कम थी लेकिन अब बॉर्डर इलाके में ड्रग्स की तस्करी से इनकार नही किया जा सकता। तस्कर लगातार इंडो नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा का फायदा उठा कर तस्करी को अंजाम दे रहे है।