गुजरात एटीएस ने बॉम्बे 1993 सीरियल ब्लास्ट मामले में वॉन्टेड चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस ने दाऊद के गुर्गों में अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इन चारों को खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद ये चारों अपराधी विदेश भाग गए थे और फर्जी पासपोर्ट पर अहमदाबाद आए थे।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के चार गुर्गे और 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के वांछित अपराधी अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अपने पतों को बदल लिया था। इनकी ओर से पासपोर्ट में जिन पतों को बतलाया गया था, वे सभी फर्जी पाए गए।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जयपुर में हुए आतंकवादी घटना में भी ये चारों शामिल हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने हाल ही में राजस्थान पुलिस की तरफ से भंडाफोड़ किए गए टेरर मॉड्यूल का केस संभालने के लिए कहा था। उस दौरान 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। आरोपियों के खिलाफ UAPA की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। NIA इस मॉड्यूल के संभावित रूप से बड़े संगठन के साथ संबंधों की जांच करेगी, जो शायद देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़े हमले करने की प्लानिंग कर रहे हों।