बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीजेपी के एक नेता की दिनदहाड़े गलियों से भून दिया गया है। जिस बीजेपी नेता की हत्या की गयी है उनकी पहचान कटिहार के पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा के रूप में हुई है। आपको बता दें कि हत्या की यह घटना तेलता थाना क्षेत्र के तेलता हाई स्कूल के पास हुई है।
मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता के घर के सामने ही उनकी हत्या कर दी गयी है। इस घटना को दो की संख्या में बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया है। कटिहार के पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में गोली लगने से बीजेपी नेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी हैं।
बता दें कि संजीव मिश्रा बिहार-बंगाल के बॉर्डर में बसे सुदूर इलाके में वर्षों से भाजपा की राजनीति को बुलंद करते रहे हैं। इससे पहले भी विधान परिषद चुनाव के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था और इसके बाद सोमवार, 7 नवंबर की सुबह उनको घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजीव मिश्रा कटिहार विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के बेहद नजदीकी बताए जाते हैं। प्रारंभिक स्तर पर मामला आपसी दुश्मनी की ही बताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। घटना से गुस्साये इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।