Home crime Peshawar Mosque Blast: जुमे की नमाज के दौरान पाकिस्तान में ब्लास्ट, 3...

Peshawar Mosque Blast: जुमे की नमाज के दौरान पाकिस्तान में ब्लास्ट, 3 दर्जन से अधिक लोगों की मौत

भारत के पडोसी देश पाकिस्तान से एक एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां, पाकिस्तान के पेशावर में एक बड़ा आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है। जहां जुमे की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ। इस आत्मघाती हमले में करीब 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के पेशावर में 4 मार्च को जुमे की नमाज के दौरान हुए फिदायीन बम हमले में घायल लोगों की हालत काफी ख़राब है। ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक शिया मस्जिद में हुआ। बताया जा रहा है कि, हमले के समय मस्जिद में करीब 150 लोग मौजूद थे।

पेशावर पुलिस के मुताबिक, शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और रोकने पर वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी और एक हमलावर की मौत हो गई। जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अकेला हमलावर मस्जिद में घुसा और खुद को उड़ा लिया।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version