Bomb-Explosion

अफगानिस्तान के काबुल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बुधवार 27 जुलाई को काबुल के परवन गुरुद्वारा (Parwan Gurdwara) के पास बम विस्फोट हुआ है। इस्लामिक स्टेट (IS) के सदस्यों द्वारा पवित्र स्थान पर हमला किए जाने के एक महीने बाद आज काबुल में करता परवन गुरुद्वारा (Karte Parwan Gurudwara) के पास एक बम विस्फोट हुआ। इस बम विस्फोट को लेकर इंडियन वर्ल्ड फोरम (Indian World Forum) के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक (Puneet Singh Chandhok) ने कहा कि, “अभी तक सिख और हिंदू समुदायों के सदस्यों के सुरक्षित होने की सूचना है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा हो रही है।”

आपको बता दें कि पिछले महीने, इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने गुरुद्वारे पर हमला किया था। जिसमें दर्जनों सिखों और तालिबान सदस्यों के मारे जाने का दावा किया गया था। अफगानिस्तान में सिख समुदाय सहित धार्मिक अल्पसंख्यक अफगानिस्तान में हिंसा का निशाना रहे हैं।

अगस्त 2021 में सत्ता में आए तालिबान ने देश को सुरक्षित करने का दावा किया, लेकिन बार-बार होने वाले आतंकवादी हमले न केवल उन दावों का खंडन कर रहे हैं।

पिछले साल तालिबान के अधिग्रहण से पहले, अफगानिस्तान में हिंदुओं और सिखों की संख्या लगभग 600 थी। लेकिन अफगानिस्तान के अधिग्रहण के बाद इस संख्या में तेजी से कमी आ रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp