Manish-Sisodiya

19 अगस्त की सुबह दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodiya) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कई ठिकानों पर सीबीआई (CBI) की टीम ने छापा मारा है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज सुबह से ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास समेत 7 राज्यों के कुल 21 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है।

दिल्ली में आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई टीम शुक्रवार सुबह से छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी की है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली और पंजाब के अलावा 7 राज्यों में 21 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। सिसोदिया के अलावा 3 अधिकारियों पर भी केस दर्ज हुआ है। सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई को लेकर ट्वीट भी किया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि, “सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया। “

बता दें कि सीबीआई की टीम दिल्ली-एनसीआर समेत 7 राज्यों के 21 ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाल रही है। इनमें सिसोदिया का सरकारी आवास और आईएएस अफसर अरवा गोपी कृष्णा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। गोपी कृष्णा ने ही एक्साइज पॉलिसी को तैयार किया था। इसके अलावा पॉलिसी से जुड़े रहे कुछ अन्य अधिकारियों के घर भी छापेमारी की सूचना है।

और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। दिल्ली के मुख्य सचिव की जुलाई में दी गई रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी, जिसमें जीएनसीटीडी अधिनियम 1991, कार्यकरण नियम (टीओबीआर)-1993, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम-2009 और दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम-2010 का प्रथम दृष्टया उल्लंघन पाए जाने की बात कही गई थी।

Join Telegram

Join Whatsapp