इन दिनों बुल्ली बाई (Bulli Bai) की चर्चा खूब हो रही है। वर्चुअल नीलामी के लिए कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें उनकी सहमति के बिना ऐप पर अपलोड की गई थी। इस मामले से भारी आक्रोश फैल गया। इसी बीच दिल्ली पुलिस की विशेष सेल Intelligence Fusion and Strategic Operations unit (IFSO) ने असम से इस ऐप बनाने वाले शख्स नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके घर से एक डिवाइस भी बरामद किया है, जिस पर ऐप बनाया गया था। मुंबई पुलिस ने इस मामले में पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें मुख्य आरोपी 18 वर्षीय श्वेता सिंह (Shweta Singh) भी शामिल है। इसके साथ हीं उत्तराखंड से मयंक रावल और इंजीनियरिंग के छात्र विशाल कुमार झा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था।
नीरज बिश्नोई, भोपाल में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.टेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। वह असम के दिगंबर जोरहाट का रहने वाला है। सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को “बुली बाई” मोबाइल एप्लिकेशन पर “नीलामी” के लिए सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें बिना अनुमति के फोटो अपलोड की गई थी। यह ऐप “सुल्ली डील” (Sulli Deals) का क्लोन प्रतीत होता है, जिसने पिछले साल इसी तरह का कुछ शुरू किया था।