बिहार के गया जिले में बढ़ती छिनतई और चोरी की घटना को लेकर एसएसपी ने व्यावसायिक इलाकों में अपराध नियंत्रण के लिए बाइक गश्ती शुरू करायी है। वायरलेस सेट के साथ ये जवान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेंगे। कहीं कोई घटना घटी तो यह संबंधित थाना को सूचना देंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि गश्ती दल में शामिल जवान शहर के संवेदनशील इलाके, जहां छिनतई व लूटपाट की घटनाएं होती हैं, वैसे जगहों को चिन्हित कर उन्हें एक चार्ट दिया गया है।
बता दें कि, जवान शहर के बैंक, पेट्रोल पम्प और ज्वेलर्स की दुकान पर विशेष निगरानी करते दिखेंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरूआत में 12 बाइक से गश्ती शुरू की गयी है। प्रत्येक बाइक पर दो जवान रहते है। चार टीम में इसे बांटा गया है। एक टीम में एक पुलिस ऑफिसर सहित पांच पुलिस जवान शामिल है। जो शहर के कोतवाली,रामपुर, सिविल लाइंस, मुफसिल व विष्णुपद थाना क्षेत्रों में गश्ती शुरू की है। जो सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढे पांच बजे तक लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में गश्ती करते रहते है।
इसी के साथ एसएसपी ने बताया कि वर्तमान समय में बहुत से पुलिस बल को दूसरे जिले में बदली हुई है। जो यहां से तो चले गये है। लेकिन जो दूसरे जिले से आने से अभी तक नही आये है। इस संबंध में संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक से बात की गयी है। पुलिस बल के आने के साथ ही रात्रि गश्ती भी शुरू कर दी जायेगी। साथ ही भविष्य में गश्ती में बल की संख्या को भी बढा दिया जायेगा।