Shraddha Murder Case

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली के साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है। इसके साथ ही अदालत ने आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट (Narco Test) की अनुमति मांगने वाली पुलिस की अर्जी को भी मंजूर कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने नार्को टेस्ट के लिए भी हामी भर दी है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि आरोपी आफताब को आगे की जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जायेगा।

साकेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने मीडिया को बताया कि, “आफताब ने नार्को टेस्ट के लिए सहमति दे दी है और उसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ले जाया जाएगा, जहां उसने पहले श्रद्धा के साथ यात्रा की थी।”

आपको बता दें कि आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया और शाम 4 बजे उसकी सुनवाई शुरू हुई। कई वकीलों और जनता को नारेबाजी करते हुए सुना गया और वे आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग कर रहे थे।

रिपोर्टों के अनुसार, “फँसी दो-फँसी दो (उसे फांसी दो, उसे लटका दो)” के नारे अदालत के बाहर भीषण हत्या को लेकर कथित हत्यारे के खिलाफ गूंज रहे थे।
साकेत कोर्ट के बाहर आफताब के खिलाफ भारी आक्रोश था और वहीं, वकीलों ने “लव जिहादियों को फांसी दो” के नारे लगाए।

इस बीच, विनोद शर्मा ने कहा: “कानून भावनाओं से निर्देशित नहीं होता है। अदालती प्रक्रियाएं किसी भी समूह के लोगों द्वारा उठाई गई मांगों से प्रभावित नहीं हो सकती हैं। हम आईपीसी और सीआरपीसी से बंधे हैं।”

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आफताब पूनावाला ने दिल्ली के महरौली में अपार्टमेंट के अंदर श्रद्धा के शरीर के टुकड़े कैसे किए। पुलिस ने पाया कि दिल्ली में हर महीने 20,000 लीटर पानी मुफ्त मिलने के बावजूद आफताब के पास 300 रुपये का पानी का बिल लंबित था।

बकाया पानी के बिल के संबंध में पुलिस जिन सिद्धांतों पर विचार कर रही है, उनमें किसी भी कसाई की आवाज को छिपाने के लिए लगातार चलने वाला पानी का नल, लाश से खून धोने के लिए गर्म पानी और फ्लैट से दाग को खत्म करने के लिए पानी के साथ मिश्रित रसायन शामिल हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

1 COMMENT

Comments are closed.