शनिवार, 5 नवंबर को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के एक और भ्रष्ट लोकसेवक को आड़े हाथ लिया है। उच्च शिक्षा की उपनिदेशक विभा कुमारी के ठिकानों पर EOU ने छापेमारी की थी। जिसमें यह पता चला कि उच्च शिक्षा की उपनिदेशक करोड़ों की मालकिन हैं। विभा कुमारी के पटना के दो तथा वैशाली के धर्मपुर स्थित ससुराल में शनिवार को इस छापेमारी को EOU के अधिकारीयों द्वारा अंजाम दिया गया।
इस छापेमारी के दौरान विभा कुमारी के करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला। ईओयू के मुताबिक, विभा कुमारी ने पद का दुरुपयोग कर अर्जित धन से स्वयं, पति और पुत्र के नाम से दिल्ली के रोहिणी में डीडीए के तीन प्लॉट, मुजफ्फरपुर के मुशहरी में तीन प्लॉट तथा वैशाली के धर्मपुर गांव स्थित ससुराल में एक आवासीय भूखंड व पटना में आवासीय फ्लैट खरीदा है।
वहीं, धर्मपुर में करोड़ों की लागत से एक आलीशान मकान बन रहा है। साथ ही रजिस्ट्री डीडी में वास्तविक क्रय राशि से बहुत कम दिखा कर अवैध रुपये से अर्जित धन छिपाने की कोशिश की गयी हैं। साथ ही अप्पको बता दें कि, छापे के दौरान जांच की टीम ने 1.39 लाख रुपये जब्त किया है। जबकि 18 बैंक खातों व 50 लाख के फिक्स डिपोजिट (सावधि जमा) का भी पता चला है।
विभा कुमारी ने पति के माध्यम से बड़ी राशि शेयर मार्केट, म्यूचुअल फण्ड व अन्य बीमा कम्पनियों में निवेश किया है। विभा कुमारी पर पद का दुरुपयोग कर स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम से अकूत संपत्तियां अर्जित करने का आरोप था। ईओयू की छानबीन में आरोप सही पाए जाने पर आर्थिक अपराध थाना काण्ड संख्या 35/22 दर्ज किया गया।
इधर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विभा कुमारी की संपत्तियों एवं खर्च के आधार पर आय से अधिक 1 करोड़ 88 लाख 23 हजार 900 रुपये की संपत्ति पायी गई, जो आय के वैध स्रोतों से करीब 52.03% अधिक है। विभा कुमारी ने मार्च, 1993 में बीपीएससी की 37वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर बिहार शिक्षा सेवा में लोकसेवक के रूप में योगदान दिया था।
EOU की इस छापेमारी में उजागर हुआ है कि पति अशोक कुमार शर्मा लंबे समय तक विभा कुमारी पर ही आश्रित रहे तथा इनकी आय का प्रत्यक्ष स्रोत नहीं था, लेकिन पत्नी की अवैध कमाई से उन्होंने अपने नाम पर इनोवा, स्कॉर्पियो, मारुति स्विफ्ट डिजायर जैसी कार खरीदी तथा 3-4 वर्षों से लग्जरी कैब नाम से एक ट्रैवल एजेंसी चला रहे हैं। इसका संचालन पटना के सगुना मोड़ स्थित वसीकुंज अपार्टमेंट के विभा कुमारी के फ्लैट से होता है।