उद्योग मंत्री समीर महासेठ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उनके कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Industries Minister Sameer Mahaseth) के आवास पर इनकम टैक्स (IT) की छापेमारी चल रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर पर रेड जारी है।
उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर, प्राइवेट दफ्तर,और कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रहगी है। पटना के पाटलिपुत्र इलाके के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रेड जारी है।
बता दें कि पाटलिपुत्र इलाके में उद्योग मंत्री का निजी आवास पर छापेमारी चल रही है। समीर महासेठ RJD से विधायक है। महागठबंधन की सरकार में समीर महासेठ को उद्योग मंत्री बनाया गया है। और इससे पहले NDA की सरकार में इस पद पर शहनवाज हुसैन आसीन थे।
बता दें कि आरजेडी कोटे से महागठबंधन सरकार में शामिल समीर महासेठ मधुबनी से दूसरी बार विधायक बने हैं। वह इससे पहले भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 1977 से राजनीति में सक्रिय महासेठ 2003 से 2009 तक ये बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य भी रहे हैं। साल 1998 में समीर महासेठ ने आईसीएआर, के डायरेक्टर का पद संभाला। 2008 में बाल श्रमिक आयोग के सदस्य रहे। फिर 2013 में सोशल ओलम्पिक बिहार के अध्यक्ष रहे।