बिहार में अभी एमएलसी चुनाव को लेकर सारी पार्टियां अपना जोर लगाने में जुटी है। कई प्रत्याशी अभी से ही चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। लेकिन इसी बीच बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, AK-47 रायफल से दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। सीवान में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर महुवल के समीप रात के लगभग 11 बजे अचानक से ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका गूंज उठा।
अचानक से हुए इस ताबड़तोड़ गोलियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 2 से 3 लोग घायल बताये जा रहे हैं। बता दें कि, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार, यह हमला एमएलसी प्रत्याशी रईस खान (Raees Khan) के काफिले पर किया गया है।
बता दें, रईस खान सीवान स्थित कार्यालय से निकल कर अपने साथियों के साथ वापस अपने घर सिसवन की ओर जा रहे थे। तभी सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग के महुवल गांव के समीप 4-5 की संख्या घात लगाए बैठे अपराधियों ने अचानक से अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में रईस खान की कार तेज़ स्पीड में होने के कारण आगे निकाल गई और वह बल बल बच निकलें।
लेकिन वहीं उनके पीछे आ रही एक और गाड़ी उस फायरिंग की चपेट में आ गई। गाड़ी पर सवार एक सिसवन के निवासी की गोली लगने से मौत हो गई। और ड्राइवर समेत 2-3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की खबर मिलते ही सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि इस फायरिंग की जांच की जा रही है। रईस खान ने पुलिस से बताया कि हमलावर 4 से 5 की संख्या में AK-47 लिए थे। जो अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इलेक्शन के दौरान जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद उन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं करवाया गया था। सूचना पर हुसैनगंज थाने से थानाध्यक्ष रामबालक यादव मौके पार पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।