women-in-jail

कल बिहार बंद के बीच राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर एक युवती को उस वक़्त रोक दिया गया जब वो बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची। अधिकारीयों द्वारा पूछे जाने पर युवती ने बताया कि वह अपने सौतेले पिता से मिलने जा रही है। जब पटना एयरपोर्ट पर युवती पहुंची तो सिक्योरिटी की जांच कर रहे आधीकारियों ने उसे रोक दिया।

निजी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद युवती सिक्योरिटी वाले एरिया में गई। यहां जब CISF के जवानों ने हैंडबैग को स्कैन किया तो उसमें से बीप की आवाज आई। इसके बाद इसे संदिग्ध मानकर इसकी जांच की गई। जांच करने पर बैग से एक सैंडल मिला। यह संदल देखने में तो नॉर्मल जैसा ही था लेकिन इस संदल के सोल में GPS युक्त डिवाइस में सिम लगा था। फिर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। उसके हैंडबैग में एक सैंडल मिला था। इसी वजह से युवती को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया।

एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद युवती सिक्योरिटी वाले एरिया में गई। यहां जब CISF के जवानों को हैंडबैग में जीपीएस युक्त डिवाइस में सिम, सैंडल में मिला। इसके बाद इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जहां जांच में पता चला कि सैंडल बैटरी युक्त है जिसमें जीपीएस और सिम कार्ड लगा हुआ है। इस सैंडल की जांच के बाद उस युवती को हिरासत में ले लिया गया।

साथ ही बता दें कि सैंडल की सूचना मिलते ही आतंकी निरोधक दस्ता, स्पेशल ब्रांच, IB सहित राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारी युवती से पूछताछ करने के लिए एयरपोर्ट थाने पहुंचे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के आतंकियों से कनेक्शन हो सकते हैं। पुलिस की एक टीम युवती के पटना स्थित घर की तलाशी कर रही है। वह किराए के घर पर रहती है। एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम युवती के मोबाइल से मिले नंबरों की लोकेशन लेकर कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। युवती दोपहर दो बजे के लगभग बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी।

पुलिस हिरासत में ली गई यह युवती पटना के सुल्तानगंज में अपनी मां के साथ एक किराये के घर में रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस युवती का नाम सनौव्वर परवीन है। जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है। युवती का कहना है कि अभी उसकी शादी नहीं हुई है।

Join Telegram

Join Whatsapp