Boat

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, आये दिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। और अब फिर से पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों के साथ गुजरात के तट पर पकड़ा गया है। 6 चालक दल के सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव, लगभग 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही थी। जिसे गुजरात तट से भारतीय जल क्षेत्र में पकड़ा गया है। जिसकी जानकारी अधिकारियों ने सोमवार, 20 दिसंबर को दी है।

अधिकारीयों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) के संयुक्त अभियान में रविवार, 19 दिसंबर की रात को मादक पदार्थ जब्त किया गया है। गुजरात के रक्षा PRO ने एक ट्वीट में बताया कि तटरक्षक बल ने राज्य ATS के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल हुसैनी’ को भारतीय जल क्षेत्र में 6 चालकों के सदस्यों के साथ पकड़ा है। जिसमें उन्होंने आधिकारिक रूप से इस बात की पुस्टि की है कि “लगभग 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।”

बता देन कि इसी साल अप्रैल में, तटरक्षक बल और ATS ने एक ऑपरेशन के दौरान कच्छ के जखाउ तट के पास भारतीय जल क्षेत्र से 8 पाकिस्तानी नागरिकों के साथ लगभग 150 करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही एक नाव को पकड़ा था। ऐसे ही पिछले महीने भी, ATS ने गुजरात के मोरबी जिले में एक निर्माणाधीन घर से लगभग 600 करोड़ रुपये की हेरोइन ड्रग की खेप को जब्त किया था। जिसमें ATS ने बताया था कि यह खेप पाकिस्तानी ड्रग डीलरों ने अरब सागर के रास्ते अपने भारतीय समकक्षों को भेजी थी।

कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर इसी साल हेरोइन की सबसे बड़ी खेप जब्त की गई थी। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRE) ने दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम दवा जब्त की थी। जिसके बारे में यह माना जाता है कि यह हेरोइन अफगानिस्तान से लाया जा रहा था। जिसकी जानकारी देते हुए अधिकारीयों ने बताया था कि इसकी कीमत तक़रीबन 21,000 करोड़ रुपये है।