Arrest

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा यानि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जासूसी के आरोप में भारतीय वायु सेना (IAF) के एक जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी IAF जवान की पहचान देवेंद्र शर्मा (Devendra Sharma) के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि, पुलिस के पास उपलब्ध शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस पूरे काम में इस रैकेट के पीछे पाकिस्तान की बाहरी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (Pakistan’s external intelligence agency Inter-Services Intelligence, ISI) के हाथ होने की आशंका है।

न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, आरोप यह है कि पहले भारतीय वायुसेना के जवान देवेंद्र शर्मा (IAF jawan Devendra Sharma) को हनी ट्रैप (Honey-Trap) में फंसाकर उनसे भारतीय वायुसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जुटाने का प्रयास किया गया। पुलिस को आरोपी की पत्नी के बैंक खाते में कुछ संदिग्ध लेन देन भी मिले हैं। वह कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक व्यक्ति से मिला था। व्यक्ति ने शर्मा से भारतीय वायु सेना (IAF) के राडार की स्थिति और IAF के वरिष्ठ अधिकारियों की पोस्टिंग और विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी निकालना शुरू कर दिया।

देवेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। वह व्यक्ति, जो फेसबुक पर शर्मा से जुड़ा था, एक भारतीय सिम कार्ड का उपयोग कर रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पुलिस को संदेह है कि शर्मा ने कुछ संवेदनशील जानकारी साझा की थी। उसे दिल्ली पुलिस ने 6 मई को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जासूसी मामले में उसकी कथित संलिप्तता के बारे में सैन्य खुफिया (military intelligence) की अपराध शाखा को सूचित किया। शर्मा फिलहाल क्राइम ब्रांच की हिरासत में है और उसके द्वारा साझा की गई जानकारी का पता लगाया जा रहा है।

दोषी साबित होने पर, शर्मा को कड़े आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत 3 साल की जेल से लेकर आजीवन कारावास तक का सामना करना पड़ सकता है। कार्रवाई अनजाने में होने पर भी उस पर अपराध का आरोप लगाया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp