बिहार में शराबबंदी के बाद से राज्य में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसा ही एक खबर बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रही है। नालंदा से आ रही खबरों के मुताबिक कई लोगों की मौत हो गयी है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
राज्य में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी काफी ज्यादा हो रही है। और जहरीली शराब पीने के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। जहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है और लोग सुधर नहीं रहे हैं। नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं।
मृतकों के परिजनों से बात होने से यह पता चला कि जहरीली शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के साथ सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर परिजन से जानकारी ली।