बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार, 17 अक्टूबर की शाम IRCTC घोटाले मामले के लिए दिल्ली रवाना हुए थे। क्योंकि आज सुबह उन्हें दिल्ली के सीबीआई कोर्ट में पेश होना था। सीबीआई ने IRCTC घोटाला मामले में जमानत की शर्तों का उल्लंघन किए जाने को लेकर जमानत पर चल रहे तेजस्वी की बेल रद्द करने को लेकर आवेदन दिया था। जिसे कोर्ट ने नामंजूर करते हुए तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा है।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की IRCTC मामले में जमानत कोर्ट ने बरकरार रखी है। कोर्ट ने कहा कि ‘बेल कैंसिल नहीं कर रहे हैं। इसका कोई आधार नहीं है। लेकिन आप आगे से ऐसा कोई बयान नहीं देंगे।’
बता दें कि सीबीआई ने धमकी देने के मामले को लेकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत रद्द करने की अर्जी लगाई थी। तेजस्वी ने कोर्ट में अपना जवाब पेश किया था। CBI के वकील ने इस जवाब का विरोध किया। इसके बाद CBI ने कोर्ट में तेजस्वी का प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला बयान पढ़कर सुनाया।
इसके पहले तेजस्वी के वकील ने कहा कि ‘अगर CBI को लगता है कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफसरों को धमकी दी है, तो वो FIR दर्ज क्यों नहीं करते। साथ ही वकील ने यह भी पूछा कि आप हमें बताइए हमने जमानत की किस शर्त का उल्लंघन किया है। ये तेजस्वी यादव की छवि खराब करने की कोशिश है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी बातें हुई उसका केस से कोई लेना-देना नहीं है।’