Shraddha Murder Case

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस किसी क्राइम पेट्रोल के एपिसोड से कम नहीं लग रहा है। जैसे जैसे एपिसोड में चीजें आपको चौंकाती है वैसे ही ये केस हर दिन हर घंटे नया मोड़ ले रहा है। 6 महीने पहले फाइलों में दबा केस अचानक एक पिता के FIR से खुलता है और फिर सारी कड़ियों को जोड़ना शुरू किया जाता है। पिछले दिनों दिल्ली के साकेत कोर्ट ने पुलिस की डिमांड पूरी करते हुए श्रद्धा के बॉयफ्रेंड और आरोपी आफताब को 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजती है। जिसके बाद इस मर्डर केस में कई चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।

सबसे पहले तो आफताब पूनावाला ने अपने बयान में बदलाव किया है। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने गुरुवार, 17 नवंबर की पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने श्रद्धा के सिर समेत शरीर के कई टुकड़ों को फ्रिज में पांच महीने से ज्यादा समय तक रखा था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी इसकी पुष्टि हुई है। शव के कुछ टुकड़े उसने हत्या करने के बाद ही फेंक दिए थे। जबकि श्रद्धा के शव को दो दिन घर में रखा था। एक दिन श्रद्धा का शव कमरे में ही पड़ा रहा था। शव के नजदीक बैठकर उसने खान खाया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने श्रद्धा के शव के 35 नहीं बल्कि 16 टुकड़े किए थे। इस दौरान आरोपी आफताब पहले की तरह वह मुस्कुराता रहा।

साउथ दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताब ने अपने बयान में बताया कि उसने श्रद्धा की रात आठ बजे हत्या की थी। फिर श्रद्धा के शव को एक दिन कमरे में रखा। श्रद्धा की हत्या करने के बाद वह बीयर लेकर आया और खाना मंगाकर खाया। इसके बाद इसने नेटफ्लिक्स पर पूरी रात फिल्म देखीं। अगले दिन उसने श्रद्धा के शव को बाथरूम में रख दिया था। शव एक दिन बाथरूम में पड़ा रहा। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि इसके बाद उसने श्रद्धा के शरीर के कुछ टुकड़े पॉलिथीन में पैक कर जंगल में फेंक दिए थे। श्रद्धा का सिर, धड़, पैरों के पंजे और हाथों की उंगुलियों को फ्रीज में पॉलिथीन में पैककर रख दिया था। आरोपी का कहना है कि उसे इन शव के टुकड़ों को फेंकने का मौका नहीं मिला था।

इसके बाद आफताब ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी गुरुग्राम स्थित कॉल सेंटर में नौकरी लग गई थी। वह कॉल सेंटर में रात में नौकरी करता था। दिन में उसकी दिल्ली वाली महिला दोस्त आ जाती थी। इस कारण वह शव के टुकड़ों को फेंक नहीं पाया।

लेकिन आरोपी आफताब ने शव के इन टुकड़ों को अक्टूबर महीने की शुरूआत में जंगल में फेंका था। वहीं पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि आरोपी के अक्टूबर महीने में जंगल जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिली है। पुलिस रिमांड में आफताब ने बताया की उसने श्रद्धा के शव की इतने टुकड़े कैसे किये। उसने कहा कि उसने श्रद्धा के शव के केवल 16 टुकड़े किए थे। दोनों पैरों के उसने तीन-तीन टुकड़े किए। इस हिसाब से कुल छह टुकड़े हुए। उसने दोनों हाथों के तीन-तीन टुकड़े किए। इस हिसाब से छह टुकड़े हुए। इसके बाद उसने एक टुकड़ा सिर का किया था। धड़ का अलग टुकड़ा किया। उसने दोनों कुल्हों के दो हिस्से किए थे। जिस हिसाब से उसने श्रद्धा के कुल 16 टुकड़े आफताब ने किये थे।

इसके अलावे आफताब को पुलिस को जंगल में कई बार ले जा चुकी है जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े फेंके थे। लेकिन फिर व् पुलिस को कोई पुख्ता साबुत नहीं मिल रहे हैं। इसके बावजूद भी श्रद्धा हत्याकांड में गहनता से जांच की जा रही है। हर काम के लिए अलग-अलग टीमें बना दी गई हैं। हर टीम को जांच के लिए अलग काम दिया जा रहा है। इस पूरे मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी और एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान नजर रखे हुए हैं।

इधर, श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पुलिस श्रद्धा के महीनों पहले के व्हाट्सप्प चाट को भी खंगाल रही है। जो पुलिस को आफताब के खिलाफ कई एहम साबुत दे सकते हैं। इस चाट में अब तक पुलिस को इस मामले में श्रद्धा की व्हाट्सएप चैट से उसके साथ हुई मारपीट का पता चला है। श्रद्धा और उसके पूर्व टीम लीडर के बीच की ये चैट निजी मीडिया के हाथ लगी है। ये चैट 24 नवंबर 2020 की है जिसमें श्रद्धा तबीयत ठीक ना होने की बात कह रही है। श्रद्धा की इस व्हाट्सएप चैट से पता चल रहा है कि उसे उसके प्रेमी आफताब पूनावाला ने बुरी तरह पीटा था।

श्रद्धा ने चैट में लिखा कि, “वह आज काम नहीं कर पाएगी। कल की पिटाई के बाद से बीपी लो है और शरीर में दर्द भी है।” उसने आगे लिखा कि, “वह बिस्तर से भी नहीं उठ पा रही है।” पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिटाई के बाद श्रद्धा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जांचकर्ताओं का कहना है कि ये चैट तब की हैं जब वे मुंबई के पास वसई में एक साथ रहते थे।

लेकिन अब इसी बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस को श्रद्धा हत्याकांड मर्डर वेपन हाथ लगा है। जिससे आरोपी आफताब अमिन पूनावाला ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वॉकर को टुकड़ो में बांटा था। शनिवार, 19 नवम्बर को दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि आफताब अमीन पूनावाला के फ्लैट से हथियार बरामद हुआ है। श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस इस सुराग को अहम मानकर चल रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इसी हथियार से आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद शव को काटा था।

दिल्ली पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद सच्चाई का खुलासा करना शुरू कर दिया है और खुद छतरपुर स्थित अपने फ्लैट से पुलिस को महत्वपूर्ण सबूत बरामद करने में मदद की। शनिवार को आफताब के फ्लैट से हथियार बरामद हुआ है।

वहीं पुलिस को शुक्रवार, 18 नवंबर को आफताब के गुरुग्राम स्थित घर से एक काले रंग का पॉलीथिन बैग भी बरामद किया था। पुलिस को अंदेशा है कि आफताब इसी पॉलिथीन में शव के टुकड़े रखकर जंगल में ठिकाने लगाने जाता था। अब मामले की आगे की जांच में हथियार की बरामदगी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इधर, पुलिस अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि आफताब को जब ऑनलाइन पता चला कि शव को टुकड़े-टुकड़े करते समय खून के छींटे कुछ फीट तक गिर सकते हैं, तो इसके बाद उसने उस जगह के आसपास कई फीट की दूरी रखी, जहां शव को टुकड़ों में काटा गया था। उसने एक विशेष प्रकार के एसिड के साथ सभी खून के धब्बे भी हटाए थे।

उधर, फोरेंसिक टीम का दावा है कि हत्या के दिन आफताब ने जो कपड़े पहने थे, उन पर लगे खून के धब्बे अब भी हो सकते हैं। हालांकि वो कपड़े अभी बरामद नहीं हुए हैं। इसलिए पुलिस ने आफताब के फ्लैट से सभी कपड़ों को जब्त कर लिया है। आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा के खून से सने कपड़ों को सिविक गार्बेज वैन में फेंक दिया था। श्रद्धा के कपड़ों का पता लगाने के लिए पुलिस ने कूड़ा उठाने वाले सिविक नेटवर्क पर नजर रखना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने दंपति के रहने वाले पड़ोस के कचरे के लिए दो डपिंग स्पॉट की पहचान की है।

इसके साथ ही पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा का मोबाइल फोन भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि जंगल में मिले शरीर के अंग श्रद्धा के हैं या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए डीएनए जांच की रिपोर्ट आने में 15 दिन लगेंगे। श्रद्धा वॉकर हत्याकांड दिल्ली सहित पूरे देश को हिला देने वाला केस बनता जा रहा है। हर दिन इस केस के उतार चढ़ाव इस केस में नए खुलासे करवा रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp