आज कल बिहार में 2-3 चीज़ें काफी ट्रेंड कर रही हैं। पहली RRB-NTPC, दूसरी शराबबंदी और तीसरी जो पहली की जगह लेने को व्यकुल है, ज्वेलरी की चोरी। बिहार में ज्वेलरी की चोर अब आये दिन हो रही है। इस चोरी से प्रदेश के कई जिले प्रभावित हैं। बीते गुरुवार की रात नवादा के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पतरंग नाला के पास चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। जहां एक साथ तीन ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपए के नकदी और आभूषणों की चोरी कर ली गई। चोरी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिहार में आज कल ठण्ड का सितम भी काफी बढ़ गया है जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने गणपति ज्वेलर्स, अशोक ज्वेलर्स और राजू ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया। इनमें से राजू ज्वेलर्स में चोरी करने में सफलता नहीं मिली। जबकि सबसे अधिक हानि अशोक ज्वेलर्स को पहुंचा है।
अशोक ज्वेलर्स के मालिक अकबरपुर बाज़ार के अशोक कुमार ने बताया कि तीनों दुकानदार देर शाम दुकान बंद कर अपने-अपने घर जले गए थे। सुबह स्थानीय लोगों से दुकानदारों को चोरी की सूचना मिली। आनन फन्न में सारे मालिक दुकान पर पहुंचे। जहाँ उनको पता चला की चोरी में चोर आभूषण समेत नकदी के साथ तराजू-बटख़रा के अलावा खाता-बही तक लेकर चले गये। अशोक ज्वेलर्स कुल पांच लाख रुपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी की गयी है। गणपति ज्वेलर्स से भी लगभग तीन लाख रुपए से अधिक के सामानों की चोरी की गयी है।
इस मामले की जांच कर रहे थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना के मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। बता दें कि इससे पहले राजधानी पटना के बखारगंज में भी ज्वेलरी शॉप को लुटा गया था।