golibari

मोतीपुर प्रखंड के बरुराज थाना का फुलवरिया बाजार क्षेत्र में पिछली रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार थर्रा गया। गोलियों की गर्जन से करीब 20 मिनट तक जो जहां था दुबका रहा। गोलियों की आवाज बंद होने के बाद जब पुलिस की गिरफ्त में अपराधियों को देखा तो माजरा समझ में आया।

शाम करीब पांच बजे दस हथियारलैस अपराधी पेट्रोल पंप और बाइक एजेंसी को लूटने पहुंचे थे। पंप संचालक ने बताया कि दो अपराधी शौचालय से लेकर कैश काउंटर तक रेकी कर रहे थे। जब उन्होंने दोनों से पूछा तो कुछ भी जवाब नहीं दिया। तब खतरे का आभास हुआ। वे कैश रूम में चले गए और अंदर से कमरे को बंद कर कर्मियों को गाइड करने लगे।

तभी पुलिस अधिकारी भी सादे लिबास में पहुंच गए। पुलिस ने दो अपराधियो को पकड़ा तभी बाहर खड़े अन्य अपराधी फायर करते हुए साहेबगंज की तरफ भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पंप पर अफरा तफरी मच गई थी और तेल लेने आए बाइक सवार इधर उधर भागने लगे। बीस मिनट तक मुठभेड़ के बाद आठ अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अपराधी साहेबगंज के रास्ते दक्षिण की ओर चौर में घुस गए और खेत होकर लेकर फायरिंग करने लगे।

फुलवरिया बाजार स्थित पेट्रोल पंप और बगल में बाइक एजेंसी में करीब 10 लाख रुपये कैश थे। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि कर्मचारियों ने बताया कि कैश सुरक्षित है। धरफरी का धर्मवीर कुमार सरगना है। कैश लूटने के बाद सभी अपराधी बोलेरो से निकल भागते। बाइक से फरार होने वाले को चिह्नित कर लिया गया है। वैशाली पुलिस के सहयोग से छापेमारी चल रही है।