झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राजधानी रांची स्थित होटवार जेल में आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गयी है। मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक होटवार जेल में बंद पूजा सिंघल को सुबह चक्कर आया जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। जेल प्रशासन के मुताबिक पूजा सिंघल की तबियत स्थिर है।
जेल प्रशासन के अनुसार बुधवार को होटवार जेल में आते ही पूजा सिंघल परेशान नजर आ रही थी, जिसके बाद उन्हें सुबह ही उनको चक्कर आने लगा। डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी तबीयत ठीक है। और इसी बीच आज ED की टीम भी पूजा सिंघल को पांच दिनों के रिमांड पर लेने वाली है। मनरेगा घोटाला व भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य मामलों में ED की टीम पूजा सिंघल से लंबी पूछताछ करेगी।
बता दें कि, आईएएस पूजा सिंघल को बुधवार की रात होटवार जेल में ही गुजारनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा सिंघल ने ईडी के सामने कई अहम खुलासे किए हैं, जिसके बाद झारखंड के कई अधिकारियों और कुछ राजनेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूजा ने अवैध माइनिंग में कुछ अफसरों और एक बड़े राजनेता का संरक्षण मिलने की बात स्वीकार की है।